November 16, 2024

प्रदेश में आसमान पर छाए बादल,रतलाम में आंधी-तूफान से पेड़ धराशायी

रतलाम,15 अप्रैल (इ खबर टुडे)। रतलाम और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। बादलों की गर्जना के साथ बिजली भी चमकती रही। तेज हवाओं के असर से डोंगरे नगर क्षेत्र में पेड़ धराशायी हो गया , लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शहर और आसपास के इलाकों में मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

नगर में सोमवार सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा था, जिसके कारण तेज और चुभती धुप से लोगों को राहत मिली।जानकारी के अनुसार रविवार को रतलाम में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

लेकिन सोमवार को मौसम के बदलने से गरमी से काफी राहत मिली। अचानक मौसम में हुए बदलाव से कुछ घंटों के लिये बिजली सप्लाई बाधित रहा।

You may have missed