रतलाम रेल्वे स्टेशन पर जेब कतरो का आतंक
रतलाम,18जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम रेल्वे स्टेशन पर इन दिनों जेब कतरो का आतंक बढ़ गया है। लेकिन जेब कतरो की बढ़ती हलचल की तरफ रेल्वे पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। स्टेशन पर जेब कतरे यात्रियों को टिकट खरीदने के दौरान पहले देखते हैं कि किसके पास कितने रुपए है उसके बाद ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों की जेब काट दी जाती है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार करीब 8 .45 बजे नयागांव निवासी अनिल पिता प्रह्लाद घोडेटा शुक्रवार सुबह मेघनगर जाने के लिए रतलाम स्टेशन पहुंचे उसके बाद उन्होंने टिकट खरीदा और ट्रेन में बैठे हैं ,लेकिन ट्रेन में चढ़ने के दौरान किसी ने उनके जेब से पर्स निकाल लिया। अपने जेब से पर्स चोरी की जानकारी अनिल को बामनिया रेलवे स्टेशन पर लगी उसके बाद स्वयं ही ट्रैन में सर्चिंग की लेकिन पर्स ना मिलने पर अनिल ने मेघनगर स्टेशन पर उतरकर जीआरपी थाने पर एफआई आर दर्ज कराई।
अनिल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पर्स में करीब 5000 रूपये थे। यह राशि आईटीआई कॉलेज में बच्चों की आई फीस की थी ,जो उन्हें कॉलेज के कार्यालय पर जमा करानी थी लेकिन उसके पहले ही यह वारदात हो गई। जानकारी मिलने पर रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।