December 26, 2024

रतलाम रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंंचा राष्ट्रीय ध्वज

WhatsApp Image 2019-11-07 at 18.29.11

रतलाम,07 नवंबर (इ खबरटुडे)। पश्मिच रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज एवं प्लेटफार्म क्रमांक 02 पर वातानुकूलित उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का लोकार्पण सांसद रतलाम गुमान सिंह डामोर एवं महापौर रतलाम श्रीमती सुनीता यार्दे द्वारा किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्य काफी तेज गति के साथ किया जा रहा है साथ ही साथ रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रतलाम मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज लगाने का कार्य किया जा रहा है । इसी तारतम्य में आज 7 नवंबर गुरुवार को रतलाम स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज एवं रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 02 पर वातानुकूलित उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का लोकार्पण सांसद रतलाम गुमान सिंह डामोर द्वारा महापौर रतलाम श्रीमती सुनीता यार्दे एवं अन्य गणमान्य अतिथियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

प्लेटफार्म क्रमांक 01/02 से गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की संख्या बढ़ने के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक 01/02 पर एसी प्रतीक्षालय की मांग की जा रही थी जिसे रेलवे द्वारा पूर्ण कर यात्रियों के लिए एक बड़ी यात्री सुविधा प्रदान की गई है।

उक्त दोनों कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सुनकर सहित सभी शाखाधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी, स्टेशन सलाहकार समिति, मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति, क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों, वेस्टन रेलवे एम्पलाइज यूनियन, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, एससी/एसटी एसोसियेशन, ओबीसी एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ ही साथ बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे।

रतलाम स्टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज लगाए जाने एवं प्लेटफार्म क्रमांक 02 पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय का शुभारंभ होने के कार्य को लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की गई। रतलाम स्टेशन को मिलाकर रतलाम मंडल के तीन स्टेशनों रतलाम, उज्जैन एवं इंदौर स्टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा चुका है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds