main

रतलाम मे रोजगार मेले का आयोजन

रतलाम 28अगस्त (इ खबरटुडे)।जिला पंचायत रतलाम एवं जिला रोजगार कार्यालय रतलाम (म0प्र0) द्वारा सयुक्त रूप से जिला स्तरीय जॉब फेयर का आयोजन दिनांक 06 सितम्बर 2015 को आई.टी आर्इ्र परिसर सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमें निजि क्षैत्र की 8 से 10 नियोजक नियमित पदों पर जॉब फेयर/रोजगार मेले में भर्ती करेगे । जॉब फेयर/रोजगार मेले में.एल.एण्ड.टी. लि.अहमदाबाद, ,में.स्पेनटेक्स लिमि0 पिथमपुर,जीफोर सिक्योर सोल्युशन लि.इन्दोर ,नवभारत फर्टिलाईजर लि.भोपाल, मराल ओवरसीज खरगोन, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, शिवशक्ति बायोप्लानटेक इन्दौर, राजस्थान टेक्सटाईल्स भवानीमण्डी, एन.एफ,आई चितौडगढ़, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम प्रदेश एव देश की ख्याति प्राप्त कंपनीयों द्वारा ऑपरेटर सेल्स एक्जूक्टिव,वर्कर, हेल्पर एंव सिक्यूरेटी गार्ड एवं सुपरवाईजर सेल्स मेनेजर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी।शैक्षणिक योग्यता 5वीर् उत्तीण से स्नातक, आयु 18 से 35 बर्ष तक। वेतन पद एवम योग्यतानुसार के अतिरक्ति नियोक्ता द्वारा प्रॉविडन्ट फण्ड बोनस ईसआई छुट्टियां एंव अन्य सुविधाऐं सरकारी नियमानुसार प्रदान की जावेगी।

आप दिनांक 06 सितम्बर 2015 को समय प्रात:11 बजे से 3 बजे तक आई टी आई परिसर सैलाना रोड रतलाम मेेंं अपने शैक्षिणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र व छायाप्रति के साथ उपस्थित होवे।

Back to top button