January 24, 2025

रतलाम में भी पंहुचे चौदह जमाती,पुलिस ने प्रारंभ किया तलाशी अभियान

tabligi jamat

रतलाम,1 अप्रैल(इ खबरटुडे)। दिल्ली में तबलीगी जमात के दो हजार से अधिक लोग एकत्रित होने और इनमें से कई सारे कोरोना संक्रमित पाए जाने से देश भर में हडकंप मचा हुआ है। रतलाम में भी तबलीगी जमात के चौदह व्यक्ति होने की खबर है। पुलिस ने जिले भर में जमातियों की तलाशी का अभियान शुरु कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि दिल्ली में जमातियों का मामला सामने आने के बाद जिले में भी जमातियों का तलाशी अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। रतलाम में कुल चौदह जमातियों के आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इन सभी चौदह जमातियों को खोज लिया है। राहत की बात ये है कि ये सभी पांच मार्च के पहले ही दिल्ली से रतलाम लौट आए थे। इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है।
श्री तिवारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी जिले की अन्य मस्जिदों की भी जानकारी ली जा रही है कि इनमें बाहर से आए लोग ना रुके हो। उन्होने बताया कि दिल्ली का घटनाक्रम जानकारी में आते ही पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जांच शुरु कर दी थी।

You may have missed