November 20, 2024

रतलाम में बारिश का आंकड़ा 60 इंच पहुंचा, कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलो में घोषित किया अवकाश

रतलाम,13 सितंबर( इ खबर टुडे)। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने 14 सितंबर शनिवार को प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा अति भारी बारिश की चेतावनी के चलते 14 सितंबर शनिवार को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं होगा।

गत वर्ष की तुलना में 22 इंच ज्यादा वर्षा
जारी मानसून सत्र में जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 22 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 12 सितम्बर की सुबह 8:00 बजे तक जिले में लगभग 1301.5 मिलीमीटर (60 इंच से भी ज्यादा ) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 756.8 मिलीमीटर (लगभग 30 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी।

You may have missed