January 24, 2025

रतलाम में प्रतिदिन स्वस्थ होकर अस्पताल से घर पहुंच रहे हैं कोरोना पेशेंट सोमवार को 4 योद्धाओं ने जंग जीती

discharge1

रतलाम,22 जून (इ खबर टुडे ) । रतलाम में स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचने वाले कोरोना पेशेंट का सिलसिला निरंतर जारी है प्रतिदिन कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकल रहे हैं सोमवार को भी चार कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती अस्पताल से निकलकर अपने घर पहुंचे इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा स्टाफ ने स्वस्थ पेशेंट का स्वागत अभिनंदन किया
सोमवार को रतलाम तथा जावरा के दो दो पेशेंट स्वस्थ हुए और अस्पताल से अपने घर गए इनमें 45 वर्षीया दो महिलाएं 60 वर्षीय पुरुष और 39 वर्षीय युवक सम्मिलित था रतलाम के पेशेंट पीएनटी कॉलोनी तथा समता नगर के हैं जावरा के पेशेंट गवली मोहल्ला तथा नजरबाग के है

You may have missed