रतलाम मंडल से होकर कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन दो मार्गों पर पुन: चलेगी , व्यापारी इस पार्सल ट्रेन से भेज सकेंगे अपना सामान
रतलाम ,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना आपदा के दौरान आवश्यक सामानों के परिवहन हेतु रतलाम मंडल से होकर कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन का दो मार्गों पर पुन: परिचालन किया जाएगा। जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ताच ने बताया कि कोविड-19 आपदा के दौरान आवश्य क सामानों को एक स्थान से दूसरे स्था्न तक पहुँचाने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होते हुए पर कोविड-19 पार्सल स्पेाशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
पार्सल लोडिंग की मांग को ध्यान में रखते हुए उक्ते पार्सल स्पेशल रेक का दो मार्गों पर पुन: परिचालन किया जाएगा। चलेगी। इन ट्रेनों का परिचालन समय सारणी के अनुसार की जाएगी जिसके लिए समय सारणी भी जारी की गई है। जो भी व्यापारी/ट्रेडर्स अपना सामान इस पार्सल ट्रेन से भेजना चाहते हैं वो संबंधित समयानुसार पार्सल कार्यालय रतलाम में संपर्क कर सकते हैं।
मुम्बई सेंट्रल-फिरोजपुर पार्सल स्पेशल रेक
गाड़ी संख्या 00911 मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर पार्सल स्पेशल रेक मुंबई सेंट्रल से 16, 18, 19, 21, 23 एवं 25 अप्रैल को 19.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.25/06.35) एवं नागदा(07.20/07.30) होते हुए चलने के तीसरे दिन02.30 बजे फिरोजपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्यास 00912 फिरोजपुर मुंबई सेंट्रल पार्सल स्पेशल रेक फिरोजपुर से 18, 20, 21, 23 एवं 25 अप्रैल को 08.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(03.00/03.10) एवं रतलाम(04.00/04.10) बजे होते हुए चलने के दूसरे दिन 15.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।
इस ट्रेन में दोनो दिशाओं में वापी, अंकलेश्व,र, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्लीम, रोहतक एवं भटिंडा स्टेशनों पर पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग की जाएगी।
अहमदाबाद गुवाहाटी पार्सल स्पेशल रेक(वाया कोटा)
गाड़ी संख्या 00915 अहमदाबाद गुवाहाटी पार्सल स्पेशल रेक अमहदाबाद से 17, 20 एवं 23 अप्रैल को16.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.20/22.30) होते हुए तीसरे दिन 17.00 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी। इसी प्रकार वासी में गाड़ी संख्याड 00916 गुवाहाटी से 20, 23 एवं 26 अप्रैल को चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (10.20/10.30 तीसरे दिन) होते हुए 16.05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन में दोनो दिशाओं में आनंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, बनारस, पंडित दीनदयालउपाध्या,य जंक्शन, पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, न्यूटबोंगाई गांव एवं चंगसारी स्टे्शनों पर लोडिंग/अनलोडिंग की जाएगी।