mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम :दुर्घटना में ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल की मौत

रतलाम ,15 सितंबर ( इ खबर टुडे )।रतलाम शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे एक हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । मृतक का शव बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

जानकारी के अनुसार रावटी थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल रामप्रकाश पिता रामरतन जाटव 59 वर्षीय का दो पहिया वाहन से आने के दौरान उमरगांव एवं मोरिया के बीच रास्ते में भैंस आने से संतुलन बिगड़ गया ।और उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने रामप्रकाश को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां उपचार के दौरान करीब 8:30 बजे राम प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर दर्ज कर लिया मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Back to top button