रतलाम तहसीलदार अव्वल, सैलाना जनपद सीईओ सबसे नीचे
रतलाम 31 अगस्त(इ खबरटुडे)। जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रति सप्ताह उत्कृष्ट करने वाले सर्वप्रथम पॉच, शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले अंतिम पॉच अधिकारियों की कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा जारी की जाने वाली रेकिंग में गत सप्ताह में किये गये कार्यो के आधार पर तहसीलदार रतलाम का स्थान सबसे उपर है,
उनके बाद क्रमंश: पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ग्रामीण, एसडीएम सैलाना एवं एसडीएम जावरा इसी प्रकार शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों में अंतिम पॉच स्थानों पर क्रमश: सीईओ सैलाना, तहसीलदार जावरा, एसडीएम आलोट, लीड बैंक मैनेजर एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी रतलाम है।
मॉडल, मौलिक होने चाहिए – कलेक्टर
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन्सपायर योजनान्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रदर्शनी के आयोजन संबंधी बैठक कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विज्ञान संबंधी समस्त प्रोजेक्ट एवं मॉडल मौलिक होना चाहिए। जिससे छात्रों में विज्ञान के प्रति वास्तविक रूचि प्रदर्शित हो सकें। उन्होनें कहा कि बाजार से क्रय किये जाने वाले मॉडलों को प्रदर्शनी में सम्मिलित नहीं किया जायें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9 सितम्बर से 11 सितम्बर 2015 किया जायेगा। इसमें 350 बालक-बालिकाएॅ एवं 350 मार्गदर्शक शिक्षक भाग लेगें।