रतलाम : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज
रतलाम,04 जुलाई(इ खबर टुडे)। रतलाम में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है । शनिवार सुबह एक 47 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली के बाद रात में दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है । जिसके बाद रतलाम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 171 हो गई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि शनिवार जीएमसी रतलाम से प्राप्त रिपोर्ट में दो मरीजों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव आये मरीजों में – 23 वर्षीय पुरुष निवासी खाचरोद नाका जावरा तथा 62 वर्षीय महिला निवासी प्रताप नगर रतलाम है। दोनों फीवर क्लीनिक से मिले है।
अभी आये पॉजिटव मरीजों के बाद जिले में कोरोना मरीजों की सख्या बढ़कर 171 हो चुकी है। जिनमें से 142 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। वही 6 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार वर्तमान में जिले कोरोना के कुल 23 मरीज सक्रिय है।