January 24, 2025

रतलाम : एनकाउंटर में मारे गये दिलीप देवल के परिजन शव लेने के लिए पहुंचे रतलाम:देखिये वीडियो

anuradha

रतलाम, 04 दिसंबर (इ खबर टुडे ) राजीव नगर में देव दीवाली पर एक ही परिवार के तीन और कस्तूरबा नगर में एक महिला का मर्डर करने वाले दाहोद के साइको किलर दिलीप देवल को गुरुवार रात पुलिस ने पांच मिनट में अंजुमन मदरसे के पीछे पगडं‌डी पर मार गिराया। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे दिलीप के परिजन शव लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दिलीप के स्वजन को शव ले जाने व पोस्टमार्टम के सम्बंध में रात में ही सूचना दे दी थी। पुलिस शुक्रवार सुबह से स्वजन के आने का इंतजार कर रही थी। जिसके बाद आज दोपहर करीब सवा दो बजे इंदौर से दिलीप की पत्नी अनुराधा दो बच्चोंं के साथ अस्पताल पहुंची वही दाहोद से मृतक के पिता भाव सिंह,काका धुरा सिंह ,छोटा काका करण ,दिलीप का भाई सुनील देवल ,ससुर वीर सिंह अस्पताल पहुंचे ।

लाल घेरे में मृतक के पिता भाव सिंह

साथ ही हत्याकांड में शामिल पूर्व में गिरफ्तार किये गए आरोपी हेमंत के पिता रूप सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम ले लिए कागजी कारवाई शुरू की गई।

मृतक दिलीप के पोस्टमार्टम के बाद उसका का शव शाम तक परिजनों को सौप दिया जायेगा। वही मीडियाकर्मियों ने दिलीप के परिजनों से बात करने की कोशिश की लेकिन परिजन किसी से भी बात करने के लिए तैयार नहीं थे।

You may have missed