रतलाम:मास्क ज्यादा कीमत में विक्रय करने पर नाज मेडिकल स्टोर सील
Mar 27, 2020, 20:07 IST

रतलाम,27 मार्च (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग के अमले द्वारा मेडिकल स्टोर्स की सतत जांच की जा रही है ताकि मास्क तथा सैनिटाइजर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही विक्रय हो।
रतलाम में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा नाज मेडिकल स्टोर की जांच की जाने पर 3 ply मास्क निर्धारित मूल्य 10 रूपए के स्थान पर 20 रुपए में बेची जाने पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया।