रतलाम:छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 13 जुआरियों का पुलिस ने निकाला जुलुस:देखिये वीडियो
रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में मंगलवार को पुलिस द्वारा छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस पर 13 जुआरियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक जिलाबदर आरोपी फरार हो गया। बुधवार दोपहर पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपीयो का पैदल जुलुस निकालते हुए कोर्ट में पेश किया।
रतलाम जिले के जिलाबदर आरोपी द्वारा क्षेत्र में जुए का संचालन की खबर पर मिलने पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमार कार्यवाही की थी । इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद जुआ खेल रहे आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिससे 2 पुलिसकर्मियों को चोटे भी आयी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज बुधवार को कोर्ट में पेश करने पूर्व सभी आरोपियों का पैदल जुलुस निकाला गया।
माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिलाबदर एजाज पहलवान द्वारा उसकी गुवाड़ी में बड़े स्तर पर जुआ संचालित कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी की पत्नी समेत अन्य महिलाओ और जुआ खेल रहे लोगो ने आरोपी एजाज को पुलिस की पकड़ से छुड़ा कर घटनास्थल से भगा दिया। इस दौरान पुलिस के जवानो को चोटे भी आई। पुलिस ने मोके पर मौजूद अन्य 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। इस दौरान माणक चौक पुलिस ने सभी आरोपियों का माणक चौक थाने से पैदल ही ले जाते हुए कोर्ट में पेश किया।
पुलिस छापेमार कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से 1 लाख 40 हजार 8 सौ रूपये बरामत किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 और क़ानूनी कार्यवाही में बाधा डालने की समेत 2 अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की।