mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में आज से टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की ‘तानाजी’

लखनऊ,14 जनवरी (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अजय देवगन की चर्चित फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, योगी सरकार ने अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के स्टेट जीएसटी फ्री कर दिया है।

वहीं, आपको बता दें कि ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 26 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के तीनों दिन की कमाई (शुक्रवार 15.10, शनिवार 20 करोड़ और रविवार को 26 करोड़) के हिसाब से फिल्म ने 61.1 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘तानाजी’ भारत में 3880 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं, पूरे वर्ल्डवाइड फिल्म 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस भी किया है।

खास बात ये है कि यह फिल्म सभी जगह अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म को मेट्रो सिटीज के मल्टीपलेक्सेस और छोटी जगहों पर सिंगल स्क्रीन्स पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

Back to top button