युवा आगे आयें और उद्यमी बने-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रांतीय मीना समाज के सम्मेलन में
भोपाल 10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवा आगे आयें और उद्यमी बने। राज्य सरकार युवाओं को उद्योग लगाने के लिये हरसंभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ प्रांतीय मीना समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेती पर निर्भरता कम करने के लिये उद्योगों को बढ़ावा देना होगा। मीना समाज के युवा उद्योग लगाने के लिये आगे आयें। मीना, परिश्रमी और जागरूक समाज है। समाज की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज हर बच्चे को पढ़ने के लिये स्कूल भेजें। बेटा-बेटी में भेद नहीं करे। बेटियाँ पूरे समाज को गौरवान्वित करती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज की स्मारिका का विमोचन किया। आरंभ में स्वागत भाषण समाज के प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीना ने दिया। विधायक ममता मीना, मेहरबान सिंह, रणवीर सिंह, संतोष मीना और समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।