खबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

“युगबोध” का ग्रीष्मकालीन बालनाट्य शिविर 23 मई से

रतलाम 21 मई (इ खबरटुडे)। नगर की सक्रिय संस्था “युगबोध” द्वारा प्रतिवर्ष लगाए जाने वाला ग्रीष्मकालीन बालनाट्य शिविर इस वर्ष 23 मई से प्रारंभ हो रहा है।
संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि बच्चों को रंगकर्म से जोड़ने और नाटक की विधा से परिचित कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष संस्था द्वारा एक माह का शिविर लगाया जाता है। इस शिविर में बच्चों को नाटक से जुड़ी विभिन्न प्रक्रिया से परिचित कराने के साथ प्रशिक्षित किया जाता है और उसके उपरांत शिविर के दौरान तैयार नाटक का मंचन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि 23 मई से प्रातः 9:00 बजे माणक चौक हायर सेकेंडरी स्कूल रतलाम पर यह शिविर प्रारंभ किया जाएगा। शिविर में शामिल होने के बच्चे 23 मई को प्रातः 9:00 बजे माणक चौक हर सेकेंडरी स्कूल पर उपस्थित हो सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 9425926187 पर संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button