January 23, 2025
suspended

रतलाम,28 अगस्त(इ खबरटुडे)। उपसंचालक कृषि द्वारा मेसर्स किसान बीज भंडार माणकचौक की फर्म का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा गठित दल ने मेसर्स किसान बीज भंडार माणकचौक फर्म का 6 अगस्त 2019 को निरिक्षण किया था। निरिक्षण के दौरान एक्सपायरी तिथि की पौध संरक्षण ओषधियाँ पाई गई थी । साथ ही मासिक प्रगति प्रतिवेदन भी नियमित रूप से नहीं भेजा गया था।

कीटनाशी अधिनियम के अनुसार फर्म से स्पष्टीकरण चाहा गया था, जो संतोषप्रद नहीं होने के कारण पौध संरक्षण गुण नियंत्रण आदेश 1968 के नियम 1971 की उक्त धाराओ का उल्लंघन माना गया। पौध संरक्षण गुण नियंत्रण अधिनियम 1968 की धारा 14 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त फर्म का उर्वरक लायसेंस क्रं. 263 दिनांक 28.06.1990 को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलम्बित किया गया।

You may have missed