मेडिकल दुकानें बंद रखकर जीएसटी पर मंथन करेंगे मेडिकल व्यवसायी
रतलाम, 29 मई (इ खबरटुडे)। ई पोर्टल के विरोध में 30 मई को जिले की सभी मेडिकल दुकानें बंद रहेगी। जिला औषधि विक्रेता संघ के तत्वावधान में सुबह जेल रोड पर धरना प्रदर्शन करके केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट रैली निकालेंगे। कलेक्टोरेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद दोपहर में मेडिकल व्यवसायियों की कार्यशाला होगी, जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जीएसटी पर मार्गदर्शन देंगे।जिला औषधि विक्रेता संघ के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित श्री कृष्ण मंडपम में दोपहर 2 बजे से किया गया है। इसे सीए नवीन पोखरना, अतुल धम्माणी, रितेश नागौरी संबोधित करेंगे। संघ अध्यक्ष जय छजलानी व सचिव प्रकाश चौरडिय़ा ने बताया कि ई पोर्टल के विरोध में मध्य प्रदेश केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आब्हान पर जिले की सभी मेडिकल दुकानें बंद रखी जाएगी, लेकिन आपात स्थिति में मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके लिए संबंधितों को मोबाईल नंबर 98270-92774 पर संपर्क करना होगा। दवा व्यवसाय बंद रखने का निर्णय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश में सभी दवाओं के निर्माण, खरीद,और बिक्री का काम सरकार के ई पोर्टल के माध्यम से करने के फैसले के खिलाफ लिया गया है। बंद के तहत सुबह 10 बजे जिला अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा 11.30 बजे रैली निकाली जाएगी। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी, जहां 12.30 बजे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। कलेक्टोरेट में ज्ञापन देने के बाद सभी मेडिकल व्यवसायी बरबड़ हनुमान मंदिर पहुंचेगे। उन्होंने रतलाम जिले के सभी केमिस्ट साथियों से बंद को सफल बनाने की अपील की है।