मुख्यमंत्री श्री चौहान से निवेशकों ने की मुलाकात,प्रदेश में 650 करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले
भोपाल,16 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेशकों ने आज मुख्यमंत्री निवास में भेंट की। मुख्यमंत्री को मेसर्स जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, एरोसिटी नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह जोहर, एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर एस.पी.कोहली, मेसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड उदयपुर के चेयरमेन अशोक पाटनी, डायरेक्टर आर.एस.मनोट ने प्रदेश में 650 करोड़ रूपये निवेश के प्रस्ताव दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को मेसर्स जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में लगभग 250 करोड़ रूपये के पूंजी निवेश का प्रस्ताव दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाओं को देखते हुये, अपनी परियोजना को महाराष्ट्र से स्थान्तरित करना चाहते हैं। परियोजना में लगभग 200 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मेसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड ने सीमेंट ग्राईडिंग इकाई स्थापना का प्रस्ताव दिया। इस परियोजना में 400 करोड़ रूपये की पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इससे लगभग 150 लोगों को प्रत्यक्ष और 600 लोगों को अत्प्रयक्ष रोजगार मिलेगा। इस अवसर प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के.मिश्रा मौजूद थे