उज्जैन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन आयेंगे

उज्जैन 30 अगस्त(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार 31 अगस्त को उज्जैन आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान  31 अगस्त को पूर्वान्ह 11.55 बजे पुलिस डीआरपी लाईन हेलीपैड उज्जैन आयेंगे। वे उज्जैन नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीना-विजय जोनवाल एवं समस्त पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
नगर पालिक निगम उज्जैन के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचन्द गेहलोत, मध्य प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री पारस जैन, राज्य सभा सदस्य डॉ.सत्यनारायण जटिया, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष दिवाकर नातू, म.प्र.जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, नवनिर्वाचित उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन दोपहर 1.40 बजे उज्जैन से हैलीकॉप्टर द्वारा देवास की ओर प्रस्थान करेंगे।

Back to top button