देश-विदेशमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया जन अभियान गीत का विमोचन

परिकल्पना प्रदीप पाण्डेय की,संगीत दिया हरीश शर्मा(सोनू) ने
भोपाल,५ जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश शासन द्वारा समाज जागरण के लिए प्रारंभ किए गए जनअभियान परिषद के उद्देश्य और उपलब्धियों को बताने वाले गीत संकल्पों का नवनिर्माण का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपेक्स बैंक के समन्वय भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में किया। इस मौके पर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय (उज्जैन),वनमंत्री सरताज सिंह और राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी भी मौजूद थे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को जन अभियान परिषद के प्रदेश भर के जिला समन्वयकों तथा ब्लाक समन्वयकों की वर्कशाप का आयोजन समन्वय भवन में किया गया था। इस आयोजन का शुभारंभ,जन अभियान परिषद के गीत की सीडी के विमोचन से हुआ।
-संकल्पों का नवनिर्माण लेकर आया जनअभियान- गीत की परिकल्पना जअप के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय की थी। इसे संगीत से सजाया रतलाम के युवा संगीत निर्देशक हरीश शर्मा(सोनू)ने। इस गीत को स्वर दिया रतलाम के ही युवा गायक दलविन्दर सिंह गुरुदत्ता और निलीमा चौधरी ने। इस गीत में जन अभियान परिषद की उपलब्धियों और उद्देश्यों को संगीतमय तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों ने गीत की मुक्त क ण्ठ से प्रशंसा की।

Back to top button