November 18, 2024

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना से संबंधित कार्यशाला आयोजित

रतलाम ,02जून(इ खबरटुडे)। आज कलेक्टोरेट सभागृह में मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना से संबंधित प्रचार-प्रसार, योजनाओं में पंजीकृत होने, उनका लाभ लेने हेतु कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि योजनाओं में भाग लेने हेतु सर्वप्रथम छात्र/छात्राओं को पंजीयन करवाना होगा इसके लिये आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा।पंजीयन उपरांत छात्र/छात्राओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रवेशित कर प्रशिक्षित किया जावेगा। प्रशिक्षित युवा/युवतियों को शासन की तरफ से 70 प्रतिशत को रोजगार/स्वरोजगार (50 प्रतिशत रोजगार एवं 20प्रतिशत स्वरोजगार) उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जावेगी। साथ इन योजनाओं में वह छात्र/छात्राऐं अधिक फायदा ले सकते हैं जो अपनी आठवीं से 12वीं की शिक्षा छोड़ चुके हैं एवं आगे शिक्षा जारी नहीं रखना चाहते है।

कार्यशाला में एमपीएसएसडीएम भोपाल के स्टेट लेवल मॉनीअर अंकुर जैन द्वारा विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यशाला में प्राचार्य आईटीआई यू.पी.अहिरवार, प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज जावरा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, लीड बैंक मैंनेजर, रोजगार अधिकारी एवं जिले के सभी केम्पेन मैंनेजर, आईटीआई के प्राचार्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed