January 23, 2025

मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह हेतु लक्ष्य आंवटित

shivraj 1
रतलाम 27 मई (इ खबरटुडे)।अपर कलेक्टर (विकास) हरजिन्दरसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत निराश्रित/निर्धन/विधवा/परित्यक्तता के सामुहिक विवाह हेतु सहायता राशि के आवेदन पत्रों को पंजीकृत कर योजना का क्रियान्वयन समग्र पोर्टल के माध्यम से करने हेतु विस्तृत निर्देश जारी किये गये है।

इसके अंतर्गत आवेदकों की पारिवारिक व आर्थिक स्थिति, कन्या की आयु, जन्म प्रमाण पत्र, विधवा हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परित्यक्तता हेतु सक्षम न्यायालय के आदेश एवं दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणिकरण स्पष्ट अभिमत के अनुशंसा सहित विवाह आयोजन की तिथि एवं स्थान नियत कर 15 दिन पूर्व प्रस्ताव सूची सहित भेजने हेतु लेख किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि वर एवं वधु पक्ष के घरों में शौचालय का निर्माण एवं उपयोग होना अनिवार्य है। नगर निकाय एवं जनपद स्तर पर सम्पन्न सामुहिक विवाह के संबंध में शिकायत का निराकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने स्तर पर गठित समिति के द्वारा निराकरण करेगें।
दिव्यांगों का सामुहिक विवाह सम्मेलन 8 जून को
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि स्पर्श अभियान के अंतर्गत निःशक्तजनों के पुनर्वास एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये जिला प्रशासन रतलाम द्वारा दिव्यांग(निःशक्त) युवक-युवतियों का सामुहिक विवाह सम्मेलन 8 जून 2016 बुधवार को सिंद्धी गुरूद्धारा वृद्धाश्रम के सामने विरियाखेड़ी रतलाम में आयोजित किया जा रहा है।
 दिव्यांग सामुहिक विवाह सम्मेलन के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु एसडीएम शहर, एसपी, आयुक्त नगर निगम, सीएमएचओ, धर्मस्व विभाग, आई.सी.डी.एस., सीईओ समस्त जनपद पंचायतें, सीएमओ समस्त नगर परिषद, उप संचालक सामाजिक न्याय, विकलांग पुनर्वास केन्द्र, डूडा, एम.पी.ई.बी. विभाग से जुडे अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है।

You may have missed