December 26, 2024

माह की 12 तारिख को मिलेगी सबको पेंशन-कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

lo intrest
रतलाम 27 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बैंको की जिला समन्वय समिति बैठक में निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा आदि पेंशन के हितग्राहियों को पेंशन प्रदान कर दी जायें। जो हितग्राही माह की 12 तारिख को पेंशन प्राप्त नहीं कर पाये उन्हें संबंधित वी.सी. अगले सप्ताह अर्थात् माह की 20 तारिख को पेंशन प्रदान करना सुनिश्चित करेगे।

इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी हितग्राहियों के बैंक खातो ंमें पेंशन माह की 5 तारिख तक अनिवार्य रूप से पहुॅच जानी चाहिए। सभी ग्राम पंचायतों में उस ग्राम के वी.सी. का नाम,मोबाईल नम्बर एवं आने का दिन अंकित रहे ताकि हितग्राहियों को समय पर राशि प्राप्त हो सके। बैठक में शासन की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के हितग्राहियों को यु.पी.आई.एस. सिस्टम अंतर्गत बीमा कराना आवश्यक रहेगा।
योजनान्तर्गत प्रिमियम दर स्थिर की जाकर इंडेमिटी 80 प्रतिशत कर दी गई है। योजना में अऋणि हितग्राही भी जुड़ सकते है। रतलाम जिले में योजना की अधिक जानकारी के लिये नवदीप सक्सेना मोबाईल नम्बर 96489-35524 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जल संरक्षण कार्यक्रम, स्व सहायता समूह बनाने, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मशीन आदि के विषय में विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा स्वरोजगार योजना के लिये निर्धारित लक्ष्य का 125 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds