माफिया के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत रतलाम प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध निर्माणों पर चलाया बुलडोजर
रतलाम,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों और धंधों में शामिल लोगों के साथ ही गुंडों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
एसपी गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध निर्माण कर बनाए गए तीन ढाबों को तोड़ा गया. एसपी ने बताया कि जावरा के छप्पू खां के खिलाफ जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने में हत्या का प्रयास, मारपीट ,बलवा, शराब तस्करी जैसे मामले समेत कुल 7 गंभीर प्रकरण दर्ज है।
गुरुवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इसके तीन ढाबों के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. संपूर्ण कार्रवाई जावरा एसडीएम राहुल धोटे और जावरा सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत के नेतृत्व में हुई.
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.