May 14, 2024

मानव जीवन की रक्षा करते है वृक्ष

अधिकाधिक पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करें – प्रदीप पाण्डे

रतलाम,२० जुलाई ( इ खबर टुडे ). वृक्ष हमारे लिये जीवनदायी है। प्रकृति की इस अनुपम सोगात को सवार कर ही मानव जीवन की रक्षा की जा सकती है। अतः अधिकाधिक पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करें उपरोक्त विचार ग्राम पिंगराला में पिंगलामाता टेकरी पर वृक्षारोपण करते हुवें। जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप  पाण्डे ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। आपने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा स्वर्णिम म.प्र. का जो स्वप्न देखा है। उसे जन- भागीदारी से ही पूर्णता प्रदान की जा सकती है। जन अभियान परिषद ने 12000 ग्राम विकास स्फुटन एवं 12000 ग्राम स्पंदन समितियों के माध्यम से ग्रामोें की दिशा दशा बदलनें एवं उन्हें विकास की राह पर आगे बढाते हुवे जन-सहभागीता प्राप्त करते हुवें स्वर्णीम म.प्र. के संकल्प लिया है ।

आपने कहा कि ग्राम पिंगराला से पिंगला नदी के विकास का यह पहला कदम है। जो आगे जाकर विराट स्वरुप लेकर सम्पूर्ण क्षैत्र को हरा-भरा करेगा। इसमें सभी सहभागिता प्राप्त हो ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष (पिपलौदा) रतनलाल लाकड़ ने ग्राम वासियों से ग्राम के विकास हेतु आगे आने का आग्रह करते हुए। कहा कि पिपलोैदा जनपद में विकास के कई कार्यो को अमली जामा पहनाया गया है। उन्है श्रैष्ठ वृक्षा रोपण करने वाले ग्रामों को जनपद की और से पुरुस्कृत करने की घोषणा की ।
इस अवसर पर जिला जन अभियान परिषद समिति के उपाध्यक्ष अभय कोठारी ने कहा कि प्रकृति को सवारने और सजाने की जिम्मेदारी हमारीे है। हम प्रकृति से जितना प्रेम करेगें प्रकृति भी हमें उतना ही प्रेम करेंगी इस लिये जल,जंगल,जमीन,जानवर को मानव से संरक्षण मिलना चाहिये। इस हेतु हमने अभितक प्रकृति के इन संसाधनों का दोहन ही किया है। अब इंन्हे कुछ देने की आवश्यकता है। तभी हम प्रकृति के बिकते संतुलन को संवार पायेगें।
इस अवसर पर  प्रदीप  पाण्डे एवं अतिथियों ने माॅ सरस्वती एवं पिंगराला माता पर माल्यार्पण करते हुवंे।  वृक्षा रोपण किया ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कारुलाल  राठोर, डाॅ धनपालसिंह,षिवनारायण पालनपुरा, अर्जुनसिंह चंद्रावत, संतोष कुमार पाटीदार मुकेश कुमावत, सत्यनारायण कुमावत, गिरधारी, जितेन्द्र शर्मा, बद्रीलाल माली, कृष्णपालसिंह देवडा आदि ने किया ।
कार्यक्रम में संभाग समन्यवयक  वरुण आचार्य, जिला समन्वयक दिपक जगताप, ब्लाक समन्यवयक पिपलौदा- अरुण व्यास, ब्लाक समन्यवयक जावरा- रोजश बरुआ, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ग्रामिण पवन जैन, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल कटारिया, राजेन्द्रसिंह सिसोदिया के साथ  प्रदीप पाण्डे प्रांत उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद शा.हाई स्कुल पिंगराला में सैकड़ो बच्चों की उपस्थिती में विधालय प्रांगण में वृक्षा रोपण करते हुवें। छात्र-छात्राओं को वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्राम पंचायत पिंगराला एवं नागरिकों द्धारा पिंगराला माता टेकरी के एतीहासिक महत्ता से श्री पाण्डे को अवगत करवाते हुवें। टेकरी के विकास एवं मंदिर के जिरोद्धार हेतु शासन से राशि स्वीकृत करवाने हेतु ज्ञापन भेंट किया।
पिंगराला माता टेकरी से  प्रकृति का मनोहरी दृश्य देखकर श्री पाण्डे एवं अतिथि आंनदित हुवे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल पालनपूरा एवं आभार प्रदर्शन उपसंरपंच धनपालसिंह चंद्रावत ने किया ।
ग्राम स्पंदन संमिती पिंगराला द्वारा पिंगराला माता टेकरी पर 1000 पौधे रोपित करने का संकल्प लिया। 

 बांगरोद में वृक्ष गंगा अभियान का शुभारम्भ

ग्राम बांगरोद में  हरीयाली अमावस्या पर ग्राम बांगरोद से प्रारंभ वृक्ष गंगा अभियान में सैकड़ों ने बच्चो ने हाथो में वृक्ष उठाकर वृक्ष यात्रा से पुरे नगर में रैली के रूप में नगर भ्रमण कर जन मानस को हरित संदेश दिया , गाॅव में सभी चैराहो पर यात्रा का ग्रामीणो द्वारा स्वागत किया गया। वहीं ग्राम घटवास से पधारे दिनेश व्यास (गुरूजी) ने श्री राम उद्यान में त्रीवेणी रोपण कर अभियान का श्री गणेश किया । प्राकृतिक शिक्षा एवं पर्यावरण विकास समिति म.प्र.जन अभियान परिषद् रतलाम , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , गायत्री परिवार एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे वृक्ष गंगा अभियान में सैकड़ो पर्यावरण प्रेमियों ने 1100 पौधे रोपित किये। एवं यह अभियान सत्त 21000 पौैधे रोपित होने तक चलता रहेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds