महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल,सृष्टि का सखी सारथी अभियान
रतलाम,14 फरवरी ( इ खबर टुडे )। सृष्टि समाज सेवा समिति की तेजस्वी दल सदस्य 20 वर्षिय युवती शिवानी सोलंकी के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर माता-पिता के द्वारा दी गई पाॅकेट मनी से बचत कर स्वयं ने साल भर गुल्लक में इस कार्य हेतु राशि एकत्रित कर अभिनव पहल करते हुए अपने जन्मदिन को अनूठे ढंग से मनाने के लिए 6000 सेनेटरी पेड के वितरण रेल्वे स्टेशन रतलाम से गुजरने वाली ट्रेनों में करने का संकल्प एक वर्ष पूर्व लिया था जिसको पूरा करने के लिए 17 फरवरी सोमवार को सुबह 8 बजे से नि:शुल्क वितरण किये जा रहे हैं ताकि महिलाओं मैं इसके उपयोग को बढ़ाना मिले
समिति अध्यक्ष सतीश टाक ने बताया कि बाजार में विभिन्न कंपनियों के सैनिटरी नैपकिन औसत दाम 6 से 8 रुपए के बीच है तथा ग्रामीण क्षेत्र में सुलभ उपलब्ध नहीं हो पाते हैं ऐसे स्थिति में महिलाएं लोकल स्तर पर बने नैपकिन का इस्तेमाल करती है जिससे जाने अनजाने मैं बीमारियों का शिकार हो जाती है । इससे बचने के लिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव प्रयास के उद्देश्य यह सखी सारथी अभियान के अंतर्गत सुविधा सेनेटरी महिलाओं का स्वच्छता सारथी बने यह पहल आरंभ की जा रही है।