महाशिवरात्रि पर मंदसौर में पशुपतिनाथ के दर्शन को पहुंचे भक्त
मंदसौर,13 फरवरी (इ खबरटुडे)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे। मंगलवार सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारे लग गई थीं। प्रशासन ने 20 घंटे में एक लाख श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना बनाई है। हर मिनट में करीब 83 श्रद्धालुओं को गंर्भगृह में दर्शन कराए जा रहे हैं।मंदिर के पट 14 फरवरी को दोपहर एक बजे तक खुले रहेंगे। गौरतलब है कि इस बार मतांतर के कारण दो दिन शिवरात्रि मनाई जा रही है। उधर मंदिर के पास शिवना नदी में भी लोग श्रद्धा की डुबकी लगा रहे है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवना नदी में स्नान करने के लिए भी लोगों की सुबह से ही भीड़ लगी है। स्नान के बाद लोग पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।