December 27, 2024

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर अमित शाह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- शिवसेना की 50-50 की मांग गलत

amit shah pc

नई दिल्ली,13 नवंबर (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर जारी खींचतान के बीच बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चुनावों से पहले प्रधानंत्री और मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि यदि हमारा गठबंधन जीतता है तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे।

किसी ने भी आपत्ति नहीं की। लेकिन अब वे नई मांगें लेकर आए हैं जो हमें स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र में 18 दिन तक किसी भी दल ने दावा नहीं किया। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राज्य में इतना समय नहीं दिया गया था।

वहां 18 दिन दिए गए थे। राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया। न तो शिवसेना और न ही कांग्रेस-राकांपा ने दावा किया और न ही हमने। अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकती है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के साथ विश्वासघात हमने नहीं किया।

अमित शाह ने कहा कि आज भी अगर किसी के पास संख्या है तो वो राज्यपाल से संपर्क कर सकते हैं। राज्यपाल ने किसी को भी मौका देने से इनकार नहीं किया है। कपिल सिब्बल जैसे वकील हमें सरकार बनाने का मौका देने से वंचित जैसे बचकाना तर्क दे रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रहा है और एक संविधानिक पद को इस तरह से राजनीति में घसीटना मैं नहीं मानता लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds