June 26, 2024

महाराष्ट्र के पालघर में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत

मुंबई,17 अगस्त (इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र के पालघर में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह आग पालघर की नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स में लगी है। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।

इस धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सालवाड़, पाथल, बोईसर, तारापुर और आसपास के गांवों तक सुनाई दी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विस्फोट के बाद कई किलोमीटर के इलाके में गैस रिसाव हुआ है। बताया जा रहा है कि केमिकल रिएक्शन की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया के के टी जोन में यह विस्फोट हुआ है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

जनवरी में भी एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था, 7 की जान गई थी

इसी साल जनवरी में भी पालघर जिले के कोलवाडे गांव में निर्माणाधीन केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था। तब यहां 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 4 घायल हुए थे। यह धमाका केमिकल टेस्टिंग के दौरान हुआ था। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की एक इमारत ध्वस्त हो गई थी। इसकी गूंज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी।

You may have missed