December 24, 2024

महागठबंधन को पसंद नहीं मोदी के ‘मन की बात’, रोक लगाने की मांग

modi1

नई दिल्ली16 सितम्बर (इ खबरटुडे)।बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन में शामिल दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है। जानकारी के अनुसार, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ नामक रेडियो कार्यक्रम पर बैन लगाने की मांग की है। बिहार में महागठबंधन में शामिल ये दल अब चुनाव आयोग से मिलकर इस कार्य्रकम पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखेंगे। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने मांग की है कि बिहार में चुनाव खत्‍म होने तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।

गौरतलब है कि पीएम अगले रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम करने वाले है। हालांकि आयोग के सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग रोक नहीं लगाएगा। बिहार में चुनाव का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग ने ये भी कहा है कि अगर ‘मन की बात’ में ऐसी कोई बात हुई, जिससे मतदाताओं पर असर पड़ता हो, तो वह गौर करेगा। चुनाव आयोग का कहना है कि ‘मन की बात’ पूरे देश के लिए है। दिल्ली-महाराष्ट्र चुनाव के समय भी इसकी चर्चा हुई थी। दरअसल, बिहार में पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, केसी त्‍यागी, पवन वर्मा और मनोज झा चुनाव आयोग से मिलेंगे और अपनी मांग रखेंगे। जेडीयू ने कहा कि इस कार्यक्रम पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए। जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि चुनाव खत्‍म होने तक आयोग को इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

वहीं, आरजेडी और कांग्रेस भी जेडीयू की इस मांग के समर्थन में उतर आई है। वहीं, कांग्रेस भी बिहार में चुनाव खत्म होने तक पीएम की मन की बात पर चुनाव आयोग से रोक लगाने की मांग करेगी। हालांकि कांग्रेस की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds