mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

ममता बनर्जी ने बंगाल में भाजपा के विजय जुलूस पर लगाई रोक

कोलकाता,07जून (इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल में भाजपा के सभी तरह के विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र के साथ पूरे पुलिस महकमा को विजय जुलूस की इजाजत नहीं देने और इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश भी जारी कर दिया। इसकी जानकारी खुद ममता बनर्जी ने दी।

ममता बनर्जी गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के निमता स्थित पार्टी नेता निर्मल कुंडू के घर पर गई थीं, जिनकी गत चार जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सीआईडी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

ममता ने कुंडू के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कहा कि भाजपा ने पैसों के बल पर 18 सीटें जीती हैं। भाजपा बंगाल की सत्ता पर काबिज नहीं हुई है, जो चुनाव परिणाम निकलने के 14 दिन बीत जाने के बाद भी विजय जुलूस निकाल रही है। उन्होंने कहा कि मनाही के बावजूद कहीं विजय जुलूस निकाला गया और हिसा हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button