January 23, 2025

मध्‍यप्रदेश में फर्जी मतदाता सूची मामले में जांच के आदेश

Voter-ID-is

भोपाल, नई दिल्ली,04 जून(इ खबरटुडे)। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नाम दर्ज करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का आदेश दिया है। आयोग ने दो जांच टीमें सोमवार को ही मध्य प्रदेश भेजने का फैसला किया है।आयोग ने जांच टीमों से सात जून तक अंतिम रिपोर्ट देने को भी कहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य में करीब 60 लाख फर्जी वोटर शामिल करने की रविवार को की गई शिकायत पर आयोग ने तत्काल यह आदेश जारी किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।

आयोग ने यह भी कहा है कि उसकी जांच टीम सीधे आयोग को रोजाना अपनी रिपोर्ट देगी। फिलहाल आयोग सूबे की चार विधानसभा सीटों में शिकायतों की जांच कराएगा। भोपाल भेजी जा रही आयोग की टीम नरेला और भोजपुर विधानसभा की वोटर लिस्ट की जांच करेगी। दूसरी टीम होशंगाबाद और सिवनी-मालवा सीट के फर्जीवाड़े की छानबीन करेगी।

You may have missed