January 24, 2025

मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ में बारिश का दौर जारी

delhi barish

मालवा-निमाड़,23 सितम्‍बर(ई खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर अब भी जारी है। वहीं कई जगह रुक-रुककर बारिश हो रही है। शाजापुर में रविवार सुबह 8 बजे तक 15 मिली बारिश दर्ज की गई। यहां जल्द ही बादल हटने की संभावना है। आलीराजपुर के रानापुर नगर में 34 घंटे में 105 मिमी बारिश दर्ज की गई।मंदसौर के भानपुरा में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। नीमच जिले के रतनगढ़ में रुक-रुककर बारिश जारी है। मंदसौर के मल्हारगढ़ में लगातार बारिश के चलते काका गाडगिल डेम के 6 गेट व रेतम बैराज के 10 गेट खोले गए हैं। गाडगिल सागर के गेट खुलने पर मल्हारगढ़-जीरन के बीच रास्ते में पुलिया पर पानी आ गया।
बांध के गेट खुलने से रास्ता जाम हो गया है। पुनासा क्षेत्र में बारिश और तेज हवा से कपास, सोयाबीन और गन्ने की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

You may have missed