January 25, 2025

मथुरी पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते धराया

bribe

जमीन को सरकारी करने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत

रतलाम,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। भ्रष्ट डीएसपी को रंगे हाथों पकडे जाने की घटना अभी लोग भूले भी नहीं थे,कि आज फिर एक भ्रष्ट कर्मचारी लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ गया। समीपस्थ ग्राम मथुरी के पटवारी सुदीप शर्मा को पांच हजार रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,हलका न. 25 ग्राम मथुरी का पटवारी सुदीप शर्मा विगत दिनों मथुरी में राजस्व भूमि की नपती करने पंहुचा था। राजस्व भूमि की नपती पट्टे देने के लिए की जा रही थी। राजस्व भूमि से ही फरियादी बगदीराम पाटीदार की दो बीघा जमीन लगी हुई है। पटवारी सुदीप शर्मा ने फरियादी बगदीराम पाटीदार से कहा कि वह बगदीराम की निजी भूमि को राजस्व भूमि बताकर नपती कर देगा। पटवारी शर्मा ने फरियादी बगदीराम को अपनी जमीन बचाने के एवज में रिश्वत की मांग की।
अपनी जमीन को बचाने के लिए रिश्वत की मांग होने से नाराज बगदीराम ने घटना की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त  पुलिस के दल ने भ्रष्ट कर्मचारी को घेरने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक फरियादी बगदीराम आज शाम पटवारी सुदीप को रिश्वत की राशि देने पंहुचा। कलेक्टोरेट परिसर के बाहर एक चाय की दुकान पर बगदीराम ने सुदीप को रिश्वत के पांच हजार रु.दिए और संकेत पाते ही लोकायुक्त पुलिस के दल ने उसे धर दबोचा।
भ्रष्ट पटवारी के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके विरुध्द आय से अधिक सम्पत्ति रखने का मामला भी दर्ज किया जाएगा।

You may have missed