मतगणना के लिए व्यापक बंदोबस्त
निर्धारित कक्ष के अलावा कहीं नहीं जा सकेंगे गणना एजेन्ट,शहर में चार स्थानों पर होगी उद्घोषणा
रतलाम,4 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। आगामी आठ दिसम्बर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे है। मतगणना के एजेन्टस मुख्यद्वार से सीधे अपने निर्धारित कक्ष में ही पंहुचेंगे और अन्य किसी स्थान पर नहीं जा सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दो-दो कक्षों में कुल चौदह टेबलें लगाई जा रही है। सबसे पहले सैलाना विधानसभा का परिणाम आएगा,जबकि सबसे अंत में रतलाम सिटी का परिणाम आएगा।
उक्त जानकारियां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कलेक्टर राजीव दुबे ने दी। प्रेस वार्ता में एसपी डॉ.जीके पाठक,एडीएम एनके उपाध्याय समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे। मतगणना व्यवस्था की विस्तार से जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। पहली बार कन्या महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर छ: अलग अलग गेट बनाए जा रहे है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग गेट है,जिससे कि सम्बन्धित व्यक्ति सीधे उसी गणना कक्ष में पंहुचेगा,जहां के लिए वह अधिकृत है। छठा गेट मीडीयाकर्मी व अन्य अधिकारियों के लिए होगा।
व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के उद्देश्य से प्रात: ग्यारह बजे के पूर्व तक मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की खान पान सामग्री का प्रवेश वर्जित रहेगा। हर बार कालेज परिसर में लगाए जाने वाला केन्टीन इस बार नहीं लगाया जा रहा है। पूरे मतगणना स्थल के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
श्री दुबे ने बताया कि जिले की पांच विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए कुल दस कक्ष निर्धारित किए गए है। प्रत्येक कक्ष में सात टेबलें लगाई जाएगी। उन्होने बताया कि मतगणना कार्य के निर्धारित समय प्रात: आठ बजे के पन्द्रह मिनट पूर्व निर्वाचन प्रेक्षकों,निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रुम को खोला जाएगा। मतगणना के प्रारंभ में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। डाक मतपत्र गणना के एक घण्टे पहले तक स्वीकार किए जा सकेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि गणना की प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक,एक गणना सहायक तथा एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
मीडीया के लिए पर्याप्त प्रबन्ध
मतगणना स्थळ पर मीडीयाकर्मियों के पृथक से सर्वसुविधा युक्त मीडीया सेन्टव स्थापित किया जाएगा। मीडीया सेन्टर में समाचार संप्रेषण के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मीडीयाकर्मियों द्वारा वाई फाई इन्टरनेट कनेक्टिवीटी दिए जाने के सुझाव पर कलेक्टर ने पीआरओ को निर्देश दिए कि वे उक्त सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सबसे पहले सैलाना,अन्त में रतलाम सिटी
मतगणना की व्यवस्था के मान से सबसे पहले सैलाना का परिणाम प्राप्त होने का अनुमान है। सैलाना में मतदाताओं की संख्या भी कम है और निर्वाचन लड रहे अभ्यर्थियों की संख्या भी सीमित है। इसके विपरित रतलाम सिटी सीट पर कुल पन्द्रह उम्मीदवार मैदान में है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की संख्या भी २३० है इसलिए रतलाम सिटी का परिणाम सबसे अन्त में आएगा।