mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर सामूहिक दुष्कर्म में तीसरे शख्स की भी भूमिका

मंदसौर,02जुलाई (इ खबरटुडे)। आठ वर्षीय मासूम से सामूहिक दुष्कर्म के छठे दिन घटना में नया मोड़ आ गया है। मासूम को सबसे पहले देखने वाले बालक ने बयान दिया है कि मासूम ने तीन लोगों के होने की बात कही थी। बालक के मुताबिक, वह 27 जून की सुबह 11.30 बजे पिता को टिफिन देने जा रहा था, तब झाड़ियों में से निकलकर बालिका आई और बोली कि मुझे मेरे घर छोड़ दो।

मैंने पूछा कि घर कहां है तो वह बोली -अभिनंदन नगर। तभी एक अंकल दिखे। उन्हें पूरी बात बताई। तब बालिका ने बताया कि तीन लोग छोड़ गए थे। अंकल पुलिस बुलाने लगे तभी बाइक पर दो पुलिसकर्मी आ गए। वह बालिका को अस्पताल ले गए। एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक बच्ची के बयान की तस्दीक की जाएगी।

10 अफसरों की एसआईटी : आरोपित इरफान और आसिफ से पूछताछ जारी है। एसपी ने दोनों से हर एंगल से पूछताछ के लिए 10 पुलिस अफसरों की एसआईटी भी बनाई है।

Back to top button