December 24, 2024

मंदसौर : डोडाचूरा तस्करी में नाम लेने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारी

Gun-fire

मंदसौर,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कामलिया में रविवार सुबह बाइक से आए तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया। बाद में बदमाश मौके से भाग गए।

घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार चल रहा है। डोडाचूरा तस्करी में नाम लेने की रंजिश को लेकर यह हमला हुआ है। हमले की जानकारी मिलने के बाद नारायणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची आरोपितों को पकड़ने के लिए दो टीमे लगाई भेजी गई। इधर, घायल युवक ने बताया कि उस पर सिंदपन के उदयसिंह ने हमला किया है। घायल युवक को जांघ एवं उसके पिता को एडी के ऊपर गोली लगी है।

नारायणगढ़ टीआई अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम कामलिया निवासी पदमसिंह सौंधिया राजूपत 35 रविवार सुबह अपने घर पर था। इसी दौरान ग्राम सिंदपन निवासी उदयसिंह पिता भोपालसिंह सौंधिया राजपूत अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा।

उन्होंने विवाद किया, इसी दौरान उदयसिंह ने पदमसिंह को गोली मार दी। विवाद के दौरान घर में ही मौजूद पदमसिंह के पिता ओंकारसिंह बेटे को बचाने के लिए दौडकर आए, बीच-बचाव किया तो आरेापित ने एक ओर गोली चला दी जो ओंकारसिंह के पैर में एड़ी के ऊपर लगी। पिता-पुत्र कोे गोली मारने के बाद बदमाश भाग गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उदयसिंह के साथ आए उसके दो साथी कुछ दूरी पर बाइक से उतर गए थे। बाद में परिजन व गांववासी घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर दोनों का उपचार चल रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds