January 24, 2025
namli band4

मंदसौर,21सितम्बर(ई खबर टुडे)। जिले के मल्हारगढ़ में शुक्रवार सुबह से ही नगर के प्रतिष्ठान बंद रहे। होटल, दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद रहे। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को हुए विवाद के कारण यह बंद रखा गया है।किसी ने भी इस बंद को करने की घोषणा नहीं की थी, सभी ने विवाद के बाद अपनी मर्जी से यह बंद रखा है। उधर इस बंद के बाद पुलिस भी चौकन्नी हो गई है। नगर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की छोटी-छोटी टीमों ने गश्त लगा रही हैं।

You may have missed