January 23, 2025

मंच से नीचे गिरे शिवराज, PWD का ईई निलंबित, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Shivraj Singh

भोपाल/छतरपुर,28 जुलाई(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की नगर पंचायत चंदला में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच से गिरने की घटना के बाद पीडब्ल्यूडी ईई को निलबंति कर दिया है। यह कार्रवाई संभागायुक्त ने की है। निलंबन के समय श्रीवास्तव का मुख्यालय मुख्य अभियंता ऑफिस लोक निर्माण विभाग सागर रहेगा। वही अधिकारी को निलंबित किए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल खड़े किए है।एक बार फिर जनआशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाए है और इसे सरकारी यात्रा बताया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गुरुवार देर शाम चंदला में आयोजित जनआशीर्वाद यात्रा की सभा में पहुंचे थे। जहां सभा को संबोधित करने के बाद वे जैसे ही मंच से उतरने लगे तो अचानक सीढ़ियों से उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर गए। हालांकि गार्डों और आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया ।घटना के बाद सीएम तो सीधे रथ की ओर रवाना हो गए लेकिन उनकी पत्नी साधना सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों को मंच की व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई। जिसके बाद सागर संभागायुक्त संभागायुक्त मनोहर दुबे ने कार्रवाई कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग छतरपुर के प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर मंच का निर्माण आयोजकों के द्वारा किया गया था। ईई को मंच का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और हादसा हो गया।निलंबन के समय श्रीवास्तव का मुख्यालय मुख्य अभियंता ऑफिस लोक निर्माण विभाग सागर रहेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीटर के माध्यम से बोला हमला

पीडब्ल्यूडी ईई को निलबंति किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल उठाए है और कहा है कि सागर के आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में हुई गड़बड़ी के लिए पी डब्ल्यू डी के कार्यपालन यंत्री को निलम्बित करने से यह साबित होता है कि यह यात्रा भाजपा द्वारा नहीं बल्कि सरकारी खर्च पर सरकारी मशीनरी द्वारा संचालित है,  जिसके लिए सरकारी खजाना लुटाया जा रहा है |

You may have missed