September 29, 2024

भोपाल में लगे कमलनाथ के इस पोस्टर से हुई कांग्रेस की किरकिरी

भोपाल,06 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में नेताओं के पोस्टरों से राज्य की सड़कें पटी हुईं हैं. लेकिन इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के एक पोस्टर ने कांग्रेस पार्टी की किरकिरी करा दी है.दरअसल, भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा हुआ है जिसमे लोगों को कमलनाथ के बारे में जानकारी दी गई है. उसपर लिखा है “कौन हैं कमलनाथ?” पोस्टर में जिस तरह से कमलनाथ के बारे में बताया गया है उसे देख कर यही लगता है कि लोग कमलनाथ को जानते ही नहीं हैं.

पोस्टर में लिखा है कि ”कमलनाथ लगातार 9 बार से छिंदवाड़ा से सांसद हैं.” इसके अलावा लिखा है, ”कमलनाथ का 40 साल का राजनीतिक अनुभव है” और वे 5 बार केंद्र में मंत्री रहे हैं. पोस्टर में आगे कमलनाथ की ओर से कराए गए विकास कार्यों का भी जिक्र है, जैसे उन्होंने ‘छिंदवाड़ा में 4060 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया’, ‘पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा रोजगार प्रशिक्षण केंद्र छिंदवाड़ा में बनवाये”, ‘2012 में एशिया बिज़नेस अवार्ड से सम्मानित’ जैसी बातों को बताया गया है.

आखिर में कमलनाथ के बारे में लिखा गया है कि वो भारत से इकलौते नेता जिसे 12 बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पुरस्कृत किया गया और कमलनाथ 1980 से 2014 तक लगातार चुनाव जीते हैं.

पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश में कमलनाथ को कोई नहीं जानता. वहीं बीजेपी, जो कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से ही उनपर बाहरी होने का आरोप लगा रही थी उसे बैठे बिठाए कांग्रेस पर हमला करने का एक और मौका मिल गया. बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि खुद कांग्रेस के लोग ही जब कमलनाथ को बाहरी समझ रहे हैं तो भला प्रदेश की जनता कमलनाथ के नेतृत्व को कैसे स्वीकार करेगी?

कांग्रेस ने दी सफाई
पोस्टर पर जब कांग्रेस के नेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पोस्टर के ज़रिए बीजेपी के तथाकथित विकास का जवाब दिया गया है. कांग्रेस के मुताबिक ”बुधनी के विकास और छिंदवाड़ा के विकास” में पलड़ा छिंदवाड़ा का ही भारी रहेगा और इसलिए कमलनाथ को लगातार 9 बार छिंदवाड़ा की जनता ने अपना सांसद चुना है लेकिन विकास की जो झूठी बातें बीजेपी करती है ये पोस्टर उसी के काट के रूप में लगाया गया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds