November 15, 2024

भोजशाला में नमाज नहीं पूजा हो,मुस्लिम समुदाय की मांग

भोजशाला में पूजा की मांग को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जगह जगह दिए ज्ञापन

धार,11 फरवरी (इ खबरटुडे)। बसंत पंचमी पर भोजशाला में सरस्वती पूजा को लेकर चल रहे घटनाक्रम में अब नया मोड आ गया है। मुस्लिम समुदाय ने खुद आगे आकर इस विवाद को समाप्त करने की पहल की है। मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन से मांग की है कि भोजशाला में नमाज नहीं दिन भर पूजा होना चाहिए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जिले में अनेक स्थानों पर इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिए है।
बसन्त पंचमी के मौके पर भोजशाला में पूजा और नमाज को लेकर चल रहे विवाद के बीच पूरे धार को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बसन्त पंचमी को अब कुछ ही घण्टे शेष बचे है। ऐसे में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने समाधान की नई पहल करते हुए भोजशाला में पूरे दिन पूजा कराई जाने की मांग की है। जिले के धामनोद,सुन्दरेल,राजोद कालीबावडी आदि अनेक स्थानों के राष्ट्रवादी मुस्लिम बंधुओं ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिए है।2mrm
राजोद के मुस्लिम पंचों ने एसडीएम सरदारपुर को ज्ञापन देकर कहा है कि प्रशासन द्वारा भोजशाला को लेकर फिजूल की प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहियां की जा रही है। राजोद के मुस्लिम समाज को भोजशाला में हिन्दू समाज द्वारा पूरे दिन पूजा किए जाने से कोई आपत्ति नहीं है। राजोद के मुस्लिम समुदाय चाहता है कि बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में पूरे दिन हिन्दू समाज द्वारा पूजा की जाए।
इसी तरह धामनोद के मुस्लिम बंधुओं ने भी मुख्यमंत्री के नाम दिए अपने ज्ञापन में कहा है कि धामनोद के मुस्लिम,हिन्दू भाईयों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते है व पूरी तरह उनके साथ है। धामनोद के मुस्लिम समाज को भोजशाला में हिन्दु भाईयों की पूजा अर्चना पर कोई आपत्ति नहीं है।memo1 memo2

 

You may have missed

This will close in 0 seconds