December 24, 2024

भारत पहुंचीं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, आज PM मोदी से करेंगी मुलाकात

2019_11$largeimg01_Nov_2019_090139856

नई दिल्ली, 01 नवंबर(इ खबर टुडे )। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल गुरुवार शाम भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गई हैं. मर्केल 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान भारत और जर्मनी के बीच कई समझौते होंगे.

एंगेला मर्केल गुरुवार रात लगभग साढ़े आठ बचे दिल्ली में पालम स्थित एयरफोर्स पहुंचीं. यहां प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया. मर्केल यहां से सीधा अपने होटल रवाना हो गईं. शुक्रवार यानी 1 नवंबर को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में उनका सेरेमोनियल रिसेप्शन है. मर्केल 9.30 बजे राजघाट जाएंगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी.

शुक्रवार सुबह 10.05 बजे मर्केल का ओबरॉय होटल में कार्यक्रम है. यहां वे भारत की महिला नेताओं से मुलाकात करेंगी. 11.30 बजे एंगेला मर्केल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात हैदराबाद हाउस में होगी. हैदराबाद हाउस में ही दिन के ढाई बजे बिजनेस फोरम के साथ मीटिंग आयोजित की गई है. इसके बाद मर्केल 3.50 बजे गांधी स्मृति पहुंचेंगी.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds