January 25, 2025

भाजपा आई.टी. सेल द्वारा आॅन लाईन रजिस्ट्रेषन कार्यक्रम 28 दिसंबर से रतलाम में

रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी आई.टी. प्रकोष्ठ रतलाम द्वारा आॅन लाईन वोटर रजिस्ट्रेषन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नवीन मतदाता को जोडने हेतु आनलाईन रजिस्ट्रेषन किया जायेगा । यह कार्यक्रम म.प्र बीजेपी आई.टी. सेल द्वारा पूरे मध्यप्रदेष में आयोजित किया जा रहा है।

मतदाता जोडो अभियान का आयोजन रतलाम में 28 दिसंबर से शुरू किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत आॅन लाईन रजिस्ट्रेषन कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा प्रचार रथ द्वारा जगह जगह कैम्प का आयोजन किया जायेगा । नये मतदाता के रूप में जुडे लोगो का फूल एवं तिलक लगा कर सम्मान भी किया जायेगा।

कार्यक्रम कि जानकारी रतलाम जिला संयोजक हिमांषु जोषी ने दी , जोषी ने बताया कि  मतदाता ही लोकतंत्र की अहम कडी है , नये मतदाताओ को जोडने हेतु हेल्पलाईन नम्बर भी बीजेपी आई टी सेल द्वारा षिघ्र शुरू किया जा रहा है। जिससे जुडने वाले नये मतदाताओ को मदद मिल सकेगी।

You may have missed