November 13, 2024

ब्लास्ट में ध्वस्त तीन मकानों का एस्टीमेट 35 लाख का

झाबुआ,15 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। पेटलावद में 12 सितंबर को ब्लास्ट में ध्वस्त हुए एक मकान और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए दो मकानों को बनाने व सुधारने में कितना खर्च आएगा, ये तय कर लिया गया है।

सोमवार को लोक निर्माण विभाग ने रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी। एक मकान पूरी तरह से नया बनाने और दो की मरम्मत की सलाह दी गई है। करीब 35 लाख स्र्पए का खर्च आएगा। अब यह रिपोर्ट कलेक्टर राज्य शासन के पास भेजेंगी।
मकान मालिकों को मुआवजा देने या न देने के बारे में शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पेटलावद क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मकान मालिकों ने उनसे बात की थी।
मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त मकानों का वेल्यूएशन निकालने के निर्देश दिए थे
सीएम से शिकायत की गई थी कि मृतकों और घायलों को मुआवजे के बारे में तो निर्णय ले लिया गया, लेकिन जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ, उनका क्या जबकि नुकसान काफी ज्यादा है। इस पर मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त मकानों का वेल्यूएशन निकालने के निर्देश दिए थे। ईई पीडब्ल्यूडी केशवसिंह यादव ने बताया कि आगे की कार्रवाई शासन स्तर से होना है।

You may have missed

This will close in 0 seconds