बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में मिली जगह
नई दिल्ली,21 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया है. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और दो बार के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को करारी मात दी थी. बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर गैरकानूनी गतिविधियों के लिए में अंडर ट्रायल हैं.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में मौजूदा सांसद को अप्रैल 2017 में खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मंजूर की थी. प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा से ही विवादों में घिरी रही हैं. चुनाव जीतने के बाद उनके शपथ लेने के समय भी विवाद हो गया था. उन्होंने अपना नाम साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्णचेतनानंद अवधेशानंद गिरी बोला था.
बीजेपी नेताओं के निधन पर दिया था अजीबोगरीब बयान
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेताओं के निधन पर अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्होंने आशंका जताई है कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर ‘मारक शक्ति’ का उपयोग कर रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बीमारी के कारण बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का असामयिक निधन हो गया है.