बिहार में थमा पहले चरण के लिए प्रचार अभियान, सोमवार को 49 सीटों पर मतदान
बिहार 10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। बिहार में 12 अक्टूबर को पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान का शोर थम गया है. शनिवार शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया. पहले चरण में 49 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पांच चरणों में होना है चुनाव
बिहार में 12 अक्टूबर से शुरू होकर पांच चरणों में मतदान होना है. तमाम दलों के नेताओं ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई चुनावी सभाएं की. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद समेत तमाम दलों के नेताओं ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया.
10 जिलों में सोमवार को मतदान
पहले चरण में 10 जिलों की 49 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में कुल 1.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे . इस चरण के मतदान में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवार
इस चरण में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कमार पारस, भाजपा की रेणु कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, जद (यू) के विजय चौधरी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के रामदेव वर्मा की साख दांव पर है .
पहले चरण का समीकरण
प्रथम चरण के मतदान के लिए राजग की ओर से भाजपा के 27, लोजपा के 13, रालोसपा के छह, हम के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से जद (यू) के 24, राजद के 17 और कांग्रेस के आठ प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है. मतगणना आठ नवंबर को होगी.