December 25, 2024

बारिश-भूस्खलन से खतरनाक हुआ अमरनाथ यात्रा का रूट,3 यात्रियों की मौत

amrnath

जम्मू-कश्मीर,04 जुलाई (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते एक बार फिर पवित्र अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. पहलगाम और बालटाल के रास्तों में भूस्खलन होने के कारण बाबा बर्फानी के भक्तों को आगे जाने से फिलहाल रोक दिया गया है.बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन से अमरनाथ यात्रा का रूट काफी खतरनाक हो गया है.वहीं जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर मंगलवार रात भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 3 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह हादसा बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और बरारीमार्ग के बीच हुआ है.सेना और सुरक्षाबलों के जवान अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और राहत कार्य में लगे हुए हैं.
इस बार अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से ही श्रद्धालुओं को खराब मौसम का सामना करना पड़ रहा है.खराब मौसम ने अमरनाथ यात्रा के प्रथम दिन भारी व्यवधान पैदा किया. इसके चलते केवल 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर पाए थे. इसके बाद 30 जून को यात्रा पूरे दिन निलंबित की गई थी. अब मंगलवार रात यह हादसा हो गया है.

भारी बारिश से रास्ते में कीचड़ और फिसलन हो गई है और साथ ही भूस्खलन के कारण मलबा इकट्ठा हो गया है. रास्तों से मिट्टी हटाने का काम तेजी से जारी है.फिर से यात्रा शुरू होने तक श्रद्धालुओं को कैंपों में ही रहने का आदेश दिया गया है. पूरी तरह से मलबा हटने और मौसम साफ होने के बाद ही श्रद्धालुओं को आगे रवाना किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्रा के दौरान अब तक कुल नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds