mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

बारात रोककर दूल्हे अब्बास शब्बीर ने किया पुलवामा के शहीदों को याद

खंडवा,16 फरवरी(इ खबरटुडे)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत के बाद से ही पूरा देश गुस्से में है। सब अपनी तरह से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे ही अनूठी श्रद्धांजलि खंडवा में एक दूल्हे ने दी। बारात लेकर निकले दूल्हे ने न सिर्फ शहीदों को नमन किया।बल्कि उनके लिए एक बॉक्स में इकठ्ठा की जा रही राहत राशि में भी सहयोग किया। दूल्हे की इस भावना को देखकर सबका दिल गर्व से भर उठा। दरअसल शनिवार दोपहर शहर के नगर निगम तिराहे से बॉम्बे बाजार की ओर आ रही बोहरा समाज की बारात घंटाघर चौक पर रूक गई।

दूल्हे अब्बास शब्बीर ने पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद शहीदों के परिवारों के लिए राहत राशि भी दी। इस दौरान बारात वहीं रुकी रही। दूल्हे और समाजजनों द्वारा शहीदों को नमन करने के बाद बारात आगे बढ़ी।

Back to top button